CTET SUCCESS

CTET 2020 | शिक्षक बनने का एक और मौका | CBSE CTET 2020

सीबीएसई , सीटीईटी की परीक्षा साल में दो बार आयोजित करवाती है। पहली परीक्षा जुलाई में और दूसरी दिसंबर में। CTET PAPER 1 में सफल होने वाले उम्मीदवार कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाते है और CTET PAPER 2 में सफल उम्मीदवार कक्षा 6 से 8 के लिए योग्य माने जाएंगे।

CTET 2019 दिसंबर के परिणाम 

CTET DEC 2019 में कुल 28 लाख 32 हजार से ज्यादा अभ्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। 8 दिसंबर को हुए CTET 2019 के परीक्षा में 5 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए।

CTET 2020 की परीक्षा तिथि और फीस ( Exam Date and Exam Fee of CTET 2020) 

6 जुलाई 2020 को CTET 2020 की परीक्षा का आयोजन होगी । इस परीक्षा के लिए देश भर में करीब 110 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।

सामान्य और ओबीसी के लिए पेपर 1 या 2 किसी एक के लिए 1000 रुपये और दोनों के लिए 1200 रुपये है। वही SC , ST और दिव्यांगों के लिए 1 पेपर के लिए 500 रुपये।

CTET 2020 के लिये ऑनलाइन आवेदन की तिथि 24 जनवरी से 24 फरवरी तक का समय है । इसके फी के भुगतान के लिए 27 फरवरी तक  3:30 pm तक का समय है।

CTET July 2020 फॉर्म लिंक । Apply Here

यहाँ 👆👆 आवेदन करें

Leave a Comment