Q. Who invented Project method of teaching ?
शिक्षण की परियोजना विधि का अविष्कार
किसने किया?
A. H.E. Armstrong
B. W.H. Kilpatrick
C. B.F. Skinner
D. Dr. Montessori
Ans :- B} W.H. Kilpatrick
Detail of Project Method of Teaching
शिक्षण का प्रोजेक्ट विधि
अमेरिका के प्रसिद्ध शिक्षाशास्त्री जॉन ड्यूवी , किलपैट्रिक, स्टीवेन्सन आदि लोगो के सम्मिलित प्रयास का फल प्रोजेक्ट विधि है। इस विधि को विकसित करने का श्रेय किलपैट्रिक को जाता है । इस विधि के अनुसार ज्ञान प्राप्तनकरने के लिए स्वाभाविक वातावरण बहुत अधिक उचित होता है। इस विधि में पढ़ाने के लिए पहले किसी समस्या का चुनाव किया जाता है। ये समस्या प्रायः छात्रों द्वारा उठाई जाती है , फिर उस समस्या के समाधान हेतु उन्ही के द्वारा योजना बनाई जाती है। इस योजना को स्वाभाविक वातावरण में पूर्ण किया जाता है।
Definition
परिभाषा
योजना या प्रोजेक्ट एक ऐसा कार्य है जिसमे स्वाभाविक वातावरण में समस्या का समाधान किया जाता है। समस्या के समाधान में तर्कों पे आधारित ज्ञान को अपने व्यवहार में परिवर्तन कर प्रयोजनपूर्ण कार्य किया जाता है ।
◆ स्टीवेन्सन ने कहा :-
योजना एक समस्या मूलक कार्य है, जिसे प्राकृतिक स्थिति में पूरा किया जाता है ।
◆ किलपैट्रिक के अनुसार :-
प्रयोजन एक उद्देश्यपूर्ण कार्य है जिसे सामाजिक वातावण में पूर्ण तन्मयता के साथ किया जाता है।
◆ बेलार्ड ने कहा :-
प्रोजेक्ट यथार्थ जीवन एक अंश है जिसे स्कूलों में आयात कर लिया जाता है ।