CTET SUCCESS

CTET Admit Card 2020: एडम‍िट कार्ड को लेकर बड़ा अपडेट, जानें कब होगा जारी

CTET Admit Card 2020: एडम‍िट कार्ड को लेकर बड़ा अपडेट, जानें कब होगा जारी
CBSE CTET Admit Card 2020: सीटीईटी परीक्षा 5 जुलाई को आयोज‍ित होने वाली है।

CTET 2020 Admit Card Update: 

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जल्द ही CTET एडमिट कार्ड 2020 जारी होने की उम्मीद की है। CTET परीक्षा 5 जुलाई 2020 को आयोजित होने वाली है और CBSE ने परीक्षा तिथि में कोई बदलाव नहीं किया है। उम्‍मीद की जा रही है क‍ि CBSE, जून 2020 के दूसरे सप्‍ताह में CTET July Admit Card जारी कर देगा। जिन उम्मीदवारों ने CTET जुलाई 2020 परीक्षा के लिए आवेदन किया है, उन्हें CTET परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा और इसके ल‍िये उन्‍हें एडमिट कार्ड की आवश्‍यकता होगी। एडमिट कार्ड या हॉल टिकट जारी होने के बाद, उम्मीदवारों को इसे डाउनलोड करने और प्रिंट आउट लेने का पर्याप्त समय दिया जाएगा।

जून के दूसरे या तीसरे सप्‍ताह में CBSE के आध‍िकार‍िक वेबसाइट पर CTET Admit Card र‍िलीज कर सकता है।

Join Our Facebook here Join FB page

CTET Admit Card पर कौन से ड‍िटेल होंगे :

CTET एडम‍िट कार्ड पर उम्‍मीदवार का नाम, रोल नंबर, परीक्षा की तारीख, परीक्षा का समय, परीक्षा केंद्र और उसका पता, र‍िपोर्ट‍िंग टाइम, उम्‍मीदवार का हस्‍ताक्षर, उम्‍मीदवार की फोटो, परीक्षा के द‍िन के ल‍िये न‍िर्देश और अन्‍य।

IMPORTANT Topic :- project method of teaching

CTET एडम‍िट में कुछ गड़बड़ी हो तो क्‍या करें:

अगर आपके CTET एडम‍िट कार्ड में दी गई जानकारी गलत है तो आप इसके ल‍िये CBSE या नेशनल टेस्‍ट‍िंग एजेंसी को संपर्क कर सकते हैं।

ईमेल ID: directorctet@gmail.com
टेलीफोन : 011 – 22240112
              011 – 22235774

CTET Admit Card 2020: ऐसे करें डाउनलोड

स्‍टेप 1: आध‍िकार‍िक वेबसाइट www.ctet.nic.in पर जाएं।

स्‍टेप 2: एडम‍िट कार्ड के ल‍िये द‍िये गए ल‍िंक पर क्‍ल‍िक करें।

स्‍टेप 3: CTET रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्‍म त‍िथ‍ि एंटर करें।

स्‍टेप 4: एडम‍िट कार्ड स्‍क्रीन पर आ जाएगा।

सीटीईटी (CTET) की परीक्षा दो पाली में होती है पहली पाली नौ बजकर तीस मिनट से शुरू होकर 12 बजे तक और दूसरी पाली 2 बजे से लेकर 2: 30 मिनट तक की होती है. इस बार सीबीएससी सीटीईटी की परीक्षा का 14वां संस्करण आयोजित कराएगा। Ctet की परीक्षा प्राथमिक स्तर और उच्च दो स्तरों में आयोजित कराई जाती है।

Important Question for CTET2020

परीक्षा में शाम‍िल होने के ल‍िये इन बातों का रखें ध्‍यान:

1. उम्‍मीदवार को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। मास्क लगाकर ही परीक्षा हॉल में प्रवेश प्राप्‍त कर पाएंगे उम्‍मीदवार।

2. परीक्षा शुरू होने से डेढ घंटे पहले एग्‍जाम सेंटर पहुंचना होगा।

3. परीक्षा हॉल में प्रवेश करने से पहले उम्‍मीदवारों को सेनेटाइटर का इस्‍तेमाल करना होगा। इसकी व्‍यवस्‍था परीक्षा केंद्र पर होगी।

4. एक परीक्षा कक्ष में 12 से 20 छात्र ही होंगे और उनके बीच कम से कम 6 फीट की दूरी होनी आवश्यक है।

5. एडमिट कार्ड को ट्रांसपैरेंट थैली में लाना होगा जरूरी।

Leave a Comment