CTET SUCCESS

Latest Update CTET July 2020

CBSE Board Exams 2020: कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के मद्देनजर सीबीएसई (CBSE) ने आज एक अहम फैसला करते हुए बोर्ड की बची हुई परीक्षाएं रद्द कर दी हैं।
  मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने इस बात की ट्वीट करके जानकारी दी। परीक्षा 5 जुलाई को होने वाली थी।  ट्वीट में एचआरडी मिनिस्टर ने कहा कि सीबीएसई द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा को फिलहाल स्थगित करने का फैसला लिया गया है। जैसे ही स्थितियां अनकूल होंगी वैसे ही अगली तारीख की घोषणा की जाएगी।

5 जुलाई को होने वाली थी परीक्षा

सीटेट की परीक्षा 5 जुलाई को होने वाली थी। आधिकारिक वेबसाइट- CTET के मुताबिक परीक्षा सुबह व शाम की दो शिफ्ट में होने वाली थी। साथ ही जून के दूसरे हफ्ते में एडमिट कार्ड जारी करने की घोषणा भी सीबीएसई ने कर दी थी। लेकिन बाद में शायद परिस्थितियों को सामान्य न पाकर यह फैसला लिया गया।

Leave a Comment