BSEB Admit Card जारी हुई
बिहार शिक्षक 2019 की पुनः परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है।
इसी साल 28 जनवरी 2020 को बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा जो कदाचार के कारण रदद की गई थी, उसे लेकर एक बड़ी अपडेट आई है। अब पुनः यह परीक्षा 9 सितंबर से 21 सितंबर के बीच online माध्यम से ली जाएगी।
ऊपर दिए लिंक के माध्यम से सीधे BTET Admit Card को डाउनलोड किया जा सकता है। या फिर BSEB के आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर डाउनलोड किया जा सकता है।
BSEB BTET Admit Card डाउनलोड कैसे करे
BSEB BTET Admit Card को डाउनलोड करने के लिए एप्लिकेशन नंबर और जन्म तारीख की जरूरत है। परीक्षा को ऑनलाइन माध्यम से लिया जाएगा।
कोरोना के सन्दर्भ में निर्देश :-
- परीक्षार्थी को सोशल डिस्टेंस बनानां होगा।
- परीक्षार्थी को अपना मास्क , ग्लव्स , पर्सनल सेनेटाइजर (50 ml ) और पानी का बोतल लेकर जाना है।
- परीक्षा से सम्बंधित पेपर ( एडमिट कार्ड ओरिजनल ID proof ) और पेन।
- कोरोना के कोई भी लक्षण दिखने पर परीक्षा भवन में जाने की मिलेगी।