CTET SUCCESS

CTET Answer Key | CTET 2021 Answer Key |

CTET Answer Key 2021 : CBSE ने ctet.nic.in पर जारी किया

CTET ने Answer Key  जारी कर दी है। परीक्षार्थी ctet.nic.in पर जाकर आंसर-की चेक कर सकते हैं। अगर किसी प्रश्न के उत्तर को लेकर किसी परीक्षार्थी को आपत्ति है, तो वह उसे 21 फरवरी शाम 5 बजे तक दर्ज करवा सकता है। प्रत्येक आपत्ति के लिए 1000 रुपये प्रति प्रश्न के हिसाब से भुगतान करना होगा। अगर आपत्ति सही निकली तो ये राशि परीक्षार्थी को वापस कर दी जाएगी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सीटीईटी परीक्षा का आयोजन 31 जनवरी 2021 को किया था। 


       Check your Answer Direct Link  👈🏻👈🏻 


सीबीएसई ने कहा है कि अगर कोई परीक्षार्थी आपत्ति दर्ज करवाना चाहता है तो उसे डेबिट या क्रेडिट कार्ड से ऑब्जेक्शन फीस का भुगतान करना होगा। जताई गई आपत्ति की जांच विशेषज्ञों द्वारा की जाएगी। अगर आपत्ति सही पाई जाती है परीक्षार्थी को उसके बैंक अकाउंट में राशि वापस ट्रांसफर कर दी जाएगी।


Check your Answer Direct Link  👈🏻👈🏻 


इस परीक्षा में पास होने के लिए जनरल कैटेगरी के स्टूडेंट्, तो कम से कम 60 फीसदी अंक यानी 150 में से 90 अंक लाने जरूरी हैं। वहीं ओबीसी, एससी और एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 55 फीसदी यानी 150 में से 82 अंक लाने जरूरी हैं। जो उम्मीदवार सीटीईटी 2021 में पासिंग मार्क्स ले आएंगे उन्हें सीटीईटी स्कोर कार्ड और सीटीईठी सर्टिफिकेट दिया जाएगा। 

 आपको बता दें कि इस बार से सीटीईटी की वैधता हमेशा के लिए कर दी गई है। इससे पहले यह सात साल के लिए वैद्य होता था।


Check your Answer Direct Link  👈🏻👈🏻 

Leave a Comment