CTET SUCCESS

Bihar Stet Latest News |

 STET2019 के संदर्भ में बिहार के शिक्षा सचिव ब्यान सामने आया है। उन्होंने अभ्यार्थियों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब अपने सोशल मीडिया एकाउंट से दिया। 

6ठे चरण की बहाली के विषय मे पटना उच्च न्यायालय में केस चल रहा है। इस केस को ब्लाइंड फेडरेशन ने किया है। पिछले चार सालों से अभ्यार्थियों में ये आसबलगी हुई है कि ये मामला जल्दी ही निपट जाएगा और उन्हें जॉइनिंग मिलेगी। 

Stet bihar blind case

7वे चरण की बहाली प्रक्रिया के विषय पर शिक्षा मंत्री ने सदन में साफ साफ कहा कि 6वे चरंबकी बहाली के बाद ही 7वे चरण की शिक्षक बहाली को पूरा किया जाएगा। साथ मे उन्होंने अपील भी किया कि लोग धैर्य बनाये रखे। 

Leave a Comment