CTET SUCCESS

ऊसूबेल के सीखने का सिद्धान्त | Ausubels’s Theory of Learning #ctet2024

 

 

 

           ऊसूबेल के सीखने का सिद्धान्त  

 डेविड ऊसूबेल ने संज्ञान द्वारा सीखने पर आधारित इस सिद्धान्त का प्रतिपादन किया गया था। इसको संज्ञानात्मक सिद्धान्त इसलिए कहा जाता है क्योंकि इस सिद्धान्त का मूल उद्देश्य सीखते समय व्यक्ति में क्या होता है, का वर्णन करना है। इस सिद्धान्त में मूल रूप से यह बताने की कोशिश की गई है कि सीखने की प्रक्रिया में जब नई विषय-वस्तु को शिक्षार्थी अपने पूर्व ज्ञान के साथ जोड़ते हैं तो उस नई विषय-वस्तु का क्या होता है? इस सिद्धान्त में शिक्षार्थी के पूर्व ज्ञान के भण्डार को ‘संज्ञानात्मक संरचना’ कहा गया है और जब शिक्षार्थी इस संज्ञानात्मक संरचना में नई विषय-वस्तु से सीखी गई अनुभूतियों को सार्थक ढंग से जोड़ता है या सम्बन्धित करता है, तो उसे उसका आत्मसात्करण होता है।

 

ऊसूबेल ने अपने सीखने के सिद्धान्त में सीखने के निम्नांकित चार प्रकार का वर्णन किया है:-

  • रटकर सीखना विषय-वस्तु को बिना समझे हू-ब-हू सीखना । 
  • अर्थपूर्ण सीखना विषय-वस्तु को समझ कर आत्मसात करना।
  • अभिग्रहण सीखना विषय-वस्तु का हू-ब-हू तथा समझकर सीखना।
  • अन्वेषण सीखना विषय-वस्तु में से नये विचार की खोज कर उसे सीखना।

 

Very important topics 

Pavlovs-classical-conditioning-theory

Thorndikes-law-of-learning-part-1

Exigency-hierarchy-theory 

Motivation-and-learning 

Gender-issues-in-social-construction 

CTET Latest news 

CTET Notes 

Tranding News

 

     Ausubels’s Theory of Learning

 
 
This theory based on learning by cognition was propounded by David Usubel. It is called cognitive theory because the basic purpose of this theory is to describe what happens in a person while learning. This theory basically tries to explain that in the process of learning, when learners add a new subject matter with their previous knowledge, what happens to that new content? In this theory, the store of prior knowledge of the learner is called ‘cognitive structure’ and when the learner meaningfully connects or relates the learned experiences with the new subject matter in this cognitive structure, then it is assimilated.
 
 
Usubel has described the following four types of learning in his Theory of Learning.
 
  • Learning by rote learning without understanding the subject matter. 
 
  • Meaningful learning To understand and assimilate the subject matter.
 
  • Learning to Reception Learning through and understanding of the subject matter. 
 
  • Learning to Explore by discovering and learning new ideas out of the conten

 

 

 

 

 

समावेशी शिक्षा Inclusive Education
ऊसूबेल के सीखने का सिद्धान्त | Ausubels's Theory of Learning ctet success eductet

Leave a Comment