EVS & CDP Important Question
1. पर्यावरण का अध्ययन जीव विज्ञान की किस शाखा के अंतर्गत किया जाता है?
– पारिस्थितिकी(Ecology)
2. पारिस्थितिकी संबंधित है?
– जीव और पर्यावरण के संबंधों से
https://t.me/ctetsuccess
3. सदरलाल बहुगुणा से संबंधित प्रमुख तथ्य है?
– प्रसिद्ध पर्यावरणविद, चिपको आंदोलन के प्रमुख नेता, टेहरी बांध का विरोध, वृक्षमित्र के रूप में विश्व प्रसिद्ध
4. ‘चिपको वूमेन’ के नाम से किसे जाना जाता है?
– गौरा देवी
https://www.facebook.com/CtetSuccessOff/
5. चिपको आंदोलन(Chipko Movement) कब और कहा शुरू किया गया था?
– 26 मार्च 1974 उत्तर प्रदेश, रैणी गांव,चमोली जिले(वर्तमान उत्तराखंड के भाग में)
6. चिपको आंदोलन का मुख्य उद्देश्य क्या था?
– वनों में पेड़ों की कटाई को रोकना
Continuous and Comprehensive Evaluation सतत् और व्यापक मूल्यांकन
7. चेचक(smallpox),रेबीज,पोलियो रोग किसके द्वारा फैलता है?
– विषाणु(वायरस)
8. सामान्य सर्दी और विभिन्न प्रकार के बुखार(फ्लू) किसके द्वारा होता है?
– विषाणु(वायरस)
https://t.me/ctetsuccess
9. पौधे नाइट्रोजन का उपयोग किस रूप में करते हैं?
– नाइट्रेट
10. परकाशसंश्लेषण(Photosynthesis) में प्रकाश अभिक्रिया होती है?
– ग्रेनम में
Exigency Hierarchy Theory | आवश्यकता-पदानुक्रम सिद्धान्त |
11. इबोला और चिकन पॉक्स किसके द्वारा होता है?
– विषाणु
12. आयरन के मुख्य स्रोत है?
– सेम, मटर, सोयाबीन, पालक
13. मानव शरीर में आयरन सहायक होता है?
– हीमोग्लोबिन के निर्माण में, मांसपेशियों में ऑक्सीजन इकट्ठा करने में
14. रडियोधर्मी प्रदूषण को किस और नाम से भी जाना जाता है?
– नाभिकीय प्रदूषण(Nuclear pollution)
15. बालक की शिक्षा की प्रथम पाठशाला है?
– परिवार
16. रडियोधर्मी पदार्थ से कौन सी विकिरण उत्सर्जित नहीं होती?
–एक्स किरणे, रेडियो तरंगे
17. रडियो धर्मी(Radioactive) पदार्थों से उत्सर्जित होती है?
– अल्फा, बीटा, गामा विकिरण
18. पर्यावरण संरक्षण अधिनियम (Environment Protection Act) किस वर्ष से लागू किया गया?
– 1986
19. सामाजिक जीवन के आधार हैं?
– सहिष्णुता,अनुशासन-सहयोग और पारस्परिक स्नेह की भावना
https://t.me/ctetsuccess
20. “मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है” यह कथन किसका है?
यूनानी दार्शनिक- अरस्तु
https://www.facebook.com/CtetSuccessOff/
www.eductet.com