CTET SUCCESS

CDP EVS Important Question

 EVS & CDP Important Question

1. पर्यावरण का अध्ययन जीव विज्ञान की किस शाखा के अंतर्गत किया जाता है?

पारिस्थितिकी(Ecology)

2. पारिस्थितिकी संबंधित है?

जीव और पर्यावरण के संबंधों से

Telegram

https://t.me/ctetsuccess

3. सदरलाल बहुगुणा  से संबंधित प्रमुख तथ्य है?

प्रसिद्ध पर्यावरणविद, चिपको आंदोलन के प्रमुख नेता, टेहरी बांध का विरोध, वृक्षमित्र के रूप में विश्व प्रसिद्ध

4. ‘चिपको वूमेन’ के नाम से किसे जाना जाता है?

गौरा देवी

Must follow our Facebook

https://www.facebook.com/CtetSuccessOff/

5. चिपको आंदोलन(Chipko Movement) कब  और कहा शुरू किया गया था?

26 मार्च 1974 उत्तर प्रदेश, रैणी गांव,चमोली जिले(वर्तमान उत्तराखंड के भाग में)

6. चिपको आंदोलन का मुख्य उद्देश्य क्या था?

वनों में पेड़ों की कटाई को रोकना


Continuous and Comprehensive Evaluation सतत् और व्यापक मूल्यांकन

7. चेचक(smallpox),रेबीज,पोलियो रोग किसके द्वारा फैलता है?

विषाणु(वायरस)

8. सामान्य सर्दी और विभिन्न प्रकार के बुखार(फ्लू) किसके द्वारा होता है?

विषाणु(वायरस)


Join telegranTelegram

https://t.me/ctetsuccess

9. पौधे नाइट्रोजन  का उपयोग किस रूप में करते हैं?

नाइट्रेट

10. परकाशसंश्लेषण(Photosynthesis) में प्रकाश अभिक्रिया होती है?

ग्रेनम में

Exigency Hierarchy Theory | आवश्यकता-पदानुक्रम सिद्धान्त |

11. इबोला और चिकन पॉक्स किसके द्वारा होता है?

विषाणु

12. आयरन के मुख्य स्रोत है?

सेम, मटर, सोयाबीन, पालक

13. मानव शरीर में आयरन सहायक होता है?

हीमोग्लोबिन के निर्माण में, मांसपेशियों में ऑक्सीजन इकट्ठा करने में

Follow Our Instagram

14. रडियोधर्मी प्रदूषण को किस और नाम से भी जाना जाता है?

नाभिकीय प्रदूषण(Nuclear pollution)

15. बालक की शिक्षा की प्रथम पाठशाला है?

      

परिवार

16. रडियोधर्मी पदार्थ से कौन सी विकिरण उत्सर्जित नहीं होती?

एक्स किरणे, रेडियो तरंगे 

Follow Our Instagram

17. रडियो धर्मी(Radioactive) पदार्थों से उत्सर्जित होती है?

अल्फा, बीटा, गामा विकिरण

18. पर्यावरण संरक्षण अधिनियम  (Environment Protection Act) किस वर्ष से लागू किया गया?

1986

19. सामाजिक जीवन के आधार हैं?

सहिष्णुता,अनुशासन-सहयोग और पारस्परिक स्नेह की भावना

https://t.me/ctetsuccess

20. “मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है” यह कथन किसका है?

यूनानी दार्शनिक- अरस्तु

Follow Our Instagram

 Must follow our Facebook

https://www.facebook.com/CtetSuccessOff/

www.eductet.com

Leave a Comment