CTET SUCCESS

Polity Important Questions MCQs #ctet #bpsc #biharteacher #bpscteacher



1. निम्नलिखित में से कौन सा अधिकार मूल अधिकार में शामिल नहीं है ?




a) समानता का अधिकार (14 – 18)

b) संपत्ति का अधिकार  (31) 

c) शिक्षा का अधिकार  (21A)

d) शोषण के विरुद्ध अधिकार (23 – 24)



2. भारतीय संविधान में उल्लेखित मूल अधिकारों की विशेषताएं मानी जाती है :-

i)  सर्वोच्च न्यायालय द्वारा संरक्षण प्राप्त ।

ii) यह अत्यंतिक नहीं है अपितु इन पर युक्ति युक्त निर्बचन लगाए गए हैं ।

iii) यह व्यक्ति के भौतिक और नैतिक विकास हेतु आवश्यक है ।

iv) मूल अधिकारों में परिवर्तन के लिए संविधान संशोधन की आवश्यकता होती है।



विकल्प :- 

a) i , ii , और iii

b) ii और iv

c) केवल 2

d) उपर्युक्त सभी 





3. संवैधानिक उपचारों का अधिकार निम्न में से किस अनुच्छेद के तहत प्राप्त है ?


a) अनुच्छेद 21 

b) अनुच्छेद 32 

c) अनुच्छेद 22 

d) अनुच्छेद 24




4. भारतीय संविधान का मैग्नाकार्टा (महाअधिकार पत्र) संविधान के किस भाग को कहा जाता है ?

 

a) भाग 4 

b) भाग 2 

c) भाग 3 

d) भाग 1





5. प्राण एवं दैहिक स्वतंत्रता के अधिकार का उल्लेख किस अनुच्छेद में है ?


a) अनुच्छेद 20 

b) अनुच्छेद 21 

c) अनुच्छेद 19 

d) अनुच्छेद 22





6. अनुच्छेद 25 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए 


i) हिंदू शब्द में जैन सिख व बौद्ध संबंधत है

ii) सिखों को कृपाण धारण करने का अधिकार है

iii) इसके अंतर्गत मूल अधिकारों के रूप में धार्मिक शिक्षा व धर्मांतरण की बात कही गई 

iv) अंतःकरण की स्वतंत्रता प्राप्त है 

उपयुक्त कथन में से कौन सा / कौन से सही है?



विकल्प :- 

a) केवल 2

b) केवल 2 और 3

c) केवल 1, 2 और 4 

d) उपरोक्त सभी






7. 44वे संविधान संशोधन द्वारा किस अधिकार को मूल अधिकार की श्रेणी से हटकर एक विधिक अधिकार बनाया गया है ? 


a) समानता का अधिकार 

b) स्वतंत्रता का अधिकार 

c) संपत्ति का अधिकार 

d) शिक्षा का अधिकार







8. 6 से 14 वर्ष के बच्चों को अनिवार्य और निशुल्क शिक्षा के अधिकार/दायित्व का किस संविधान संशोधन द्वारा मौलिक अधिकार में जोड़ा गया ?



a) 42वें संविधान संशोधन , 1976 

b) 44वे संविधान संशोधन , 1978 

c) 86वे संविधान संशोधन , 2002 

d) 97वे संविधान संशोधन , 2011 







9. निम्न में से प्रांत है जहां हिंदू अल्पसंख्यक है ? 




a) जम्मू कश्मीर, असम ,गोवा ,त्रिपुरा ,नागालैंड, केरल ,हरियाणा

b) जम्मू कश्मीर पंजाब नागालैंड मेघालय मिजोरम अरुणाचल प्रदेश लक्षद्वीप 

c) जम्मू कश्मीर पंजाब केरल हरियाणा नागालैंड झारखंड 

d) पंजाब जम्मू कश्मीर असम त्रिपुरा केरल मिजोरम हरियाणा 







10. “जनहित याचिका” (PIL)  का जनक किसे माना जाता है ?




a) विवेक काटजू 

b) जस्टिस खेहर 

c) पी एन भगवती .

d) मार्कण्डेय काटजू 






11. निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद के तहत उच्चतम व उच्च न्यायालय को रिट जारी करने का क्रमशः अधिकार / शक्ति प्राप्त है ? 





a) अनुच्छेद 222 व 32 

b) अनुच्छेद 32 व 226 

c) अनुच्छेद 36 व 226 

d) अनुच्छेद 30 व 226 






12. भारतीय दंड संहिता (IPC) की किस धारा के अनुसार आत्महत्या के प्रयास को दंडनीय अपराध माना गया है ?




a) धारा 306 

b) धारा 308 

c) धारा 307 

d) धारा 309 






13. बंदी प्रत्यक्षीकरण किन व्यक्तियों को प्राप्त नहीं है ?



a)  निवारण नजरबंदी में गिरफ्तार व शत्रु देशीय 

b) शत्रु देशीय व मित्र देशीय 

c) आतंकवादी व मित्र देशीय 

d) भारतीय व शत्रु देशीय







14. न्यायिक पुनर्विलोकन (Judicial Review) की शक्ति किन अनुच्छेदों में अंतर्निहित है ?





a) 13, 226, 236

b) 13, 226, 237 

c) 32, 33, 226

d) 13, 32, 226 







15. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद अस्पृश्यता का उन्मूलन करता है और किसी भी रूप में इसके आचरण का निषेध करता है ?





a) अनुच्छेद 16 

b) अनुच्छेद 17 

c) अनुच्छेद 18 

d) अनुच्छेद 15 







16. अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति को किस अनुच्छेद के अंतर्गत मौलिक , सामाजिक-आर्थिक , राजनीतिक तथा सांस्कृतिक अधिकार दिया गया है ? 




a) अनुच्छेद 20 

b) अनुच्छेद 19 

c) अनुच्छेद 18 

d) अनुच्छेद 17  








17. निम्नलिखित युग्म में से कौन सा सही सुमेलित नहीं है ?




a)  मानव के दूर व्यवहार तथा बलात श्रम का निषेध – अनुच्छेद 23 

b) अल्पसंख्यक वर्गों के हितों का संरक्षण – अनुच्छेद 29 

c) संवैधानिक उपचारों का अधिकार – अनुच्छेद 32 

d) शिक्षा संस्थाओं की स्थापना तथा प्रशासन करने का अल्पसंख्यक वर्गों का अधिकार अनुच्छेद 31 .







18. भारतीय संविधान के अंतर्गत निम्नलिखित में से किस मूल अधिकारों का संरक्षक समझा जाता है ? 




a) संसद को 

b) राष्ट्रपति को 

c) न्यायपालिका को 

d) प्रधानमंत्री को







19. संविधान के अनुच्छेद 25 के अनुसार धर्म स्वतंत्रता का अधिकार किसके अधीन नहीं है ? 





a) सार्वजनिक व्यवस्था 

b) स्वास्थ्य 

c) सदाचार 

d) मानववाद .






20. निम्नलिखित में से किस आधार के कारण नागरिक की विचार एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर प्रतिबंध नहीं लगाया जा सकता ?





a) भारत के संप्रभुता 

b) न्यायपालिका का अपमान 

c) लोक व्यवस्था 

d) अवांछनीय आलोचना 


















Answer

  1. b) संपत्ति का अधिकार  (31)
  2. d) उपर्युक्त सभी 
  3. b) अनुच्छेद 32
  4. c) भाग 3
  5. b) अनुच्छेद 21 
  6. c) केवल 1, 2 और 4
  7. c) संपत्ति का अधिकार 
  8. c) 86वे संविधान संशोधन , 2002 
  9. b) जम्मू कश्मीर पंजाब नागालैंड मेघालय मिजोरम अरुणाचल प्रदेश लक्षद्वीप 
  10. c) पी एन भगवती 
  11. b) अनुच्छेद 32 व 226
  12. d) धारा 309 
  13. a)  निवारण नजरबंदी में गिरफ्तार व शत्रु देशीय 
  14. d) 13, 32, 226 
  15. b) अनुच्छेद 17 
  16. d) अनुच्छेद 17 
  17. d) शिक्षा संस्थाओं की स्थापना तथा प्रशासन करने का अल्पसंख्यक वर्गों का अधिकार अनुच्छेद 31 
  18. c) न्यायपालिका को 
  19. d) मानववाद 
  20. d) अवांछनीय आलोचना .

Leave a Comment