CTET Exam Tips
#CTET परीक्षा के लिए टिप्स
विगत CTET के प्रश्नों के आधार पर इस परीक्षा में सफल होने के लिए सुनियोजित तैयारी एवं कड़ी मेहनत की आवश्यकता है। एक रणनीति बनाकर निरन्तर अभ्यास करने वाले छात्र इस परीक्षा में बड़ी आसानी से सफलता प्राप्त कर सकते हैं। इसकी तैयारी के लिए जरूरी है कि तैयारी के अच्छे सन्दर्भ और श्रेष्ठतम पुस्तकों व प्रतियोगिता परीक्षाओं की प्रतिष्ठित मासिक पत्रिकाओं का नियमित अध्ययन किया जाए। CTET में उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम 60% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। इसमें प्राप्त अंकों के आधार पर ही प्राथमिक एवं प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों की रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी अतः इसमें अधिक-से-अधिक अंक प्राप्त करना भविष्य में आपकी शिक्षक पद पर भर्ती की गारण्टी होगी। इन बातों को ध्यान में रखकर न्यूनतम अर्हता अंक प्राप्त करने के बदले अधिक-से-अधिक अंक प्राप्त करने का प्रयास करना छात्रों के हित में होगा । इसके लिए छात्रों को चाहिए कि वे निम्नलिखित बातों को परीक्षा के दौरान अवश्य ध्यान में रखें
- किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा में आसान, कठिन एवं जटिल प्रश्नों का समावेश किया जाता है। कुछ प्रश्न आसान होते हैं और कुछ थोड़े कठिन, जबकि कुछ ऐसे प्रश्नों को भी शामिल किया जाता है, जो अभ्यर्थी का अत्यधिक समय लेते हैं। अतः ऐसे प्रश्नों में उलझकर समय बर्बाद करने से अच्छा है कि अपनी गति के साथ आगे के प्रश्नों को हल किया जाए।
- सदा याद रखिए कि किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा में प्रश्नों को हल करने की गति एवं सटीकता ही सफलता की गारण्टी होती है।
- विषयवार तैयारी के बाद परीक्षा-तिथि से कम-से-कम एक महीने पहले से मॉडल अभ्यास प्रश्न-पत्र को निर्धारित समयावधि में हल करने का नियमित अभ्यास करना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से ही प्रश्नों को शुद्ध हल करने की गति प्राप्त हो सकती है।
- निर्धारित समयावधि में सभी प्रश्नों को शुद्ध हल करने के लिए परीक्षा-तिथि से कम-से-कम तीन-चार महीने पहले से ही प्रत्येक दिन कम-से-कम दो मॉडल अभ्यास प्रश्न-पत्र हल करने का अभ्यास करना चाहिए, क्योंकि निरन्तर अभ्यास के बाद की गति एवं शुद्धता आती है।