Q 1. पाठ्य सहगामी क्रियाओं का प्रमुख उद्देश्य
होता है?
(a) छात्रों के विकास को बाधित करना
(b) छात्र अनुशासनहीनता की समस्याओं का निदान
करना
(c) छात्र को उन्नतशील वातावरण प्रदान करना
(d) छात्रों को विद्यालय छोड़ने से बचाना
Q 2. एनीमिया होने का मुख्य कारण है:-
(a) खून में लौह की कमी
(b) शरीर में विटामिन C की कमी
(c) यकृत में पित्त की कमी
(d) शरीर में आयोडीन की कमी
Q 3. जीव एवं जन्तुओं दोनों में मिलने वाली समान
क्रिया है:-
(a) वृद्धि और भोजन बनाना
(b) प्रजनन और भोजन बनाना
(c) प्रजनन और अंकुरण
(d) वृद्धि और प्रजनन
Q 4. पारितंत्र में होती है :-
(a) ऊर्जा हानि व खनिजों का लाभ
(b) ऊर्जा लाभ व खनिजों की हानि
(c) ऊर्जा व खनिजों दोनों की हानि
(d) ऊर्जा व खनिजों दोनों का लाभ
Q 5. रेशम किससे बनता है?
(a) लारवा की लार-ग्रन्थियों से
(b) वयस्क की लार-ग्रन्थियों से
(c) वयस्क की क्यूटिकल से
(d) कीट के पैर से
Q 6. दूध से प्राप्त प्रोटीन बहुत सारी इकाइयों से
मिलकर बनी होती है ये इकाइयाँ कहलाती है।
(a) वसीय अम्ल
(b) उच्च गलनांक वाले अम्ल
(c) अमीनो अम्ल
(d) कार्बनिक अम्ल
Q 7. पर्यावरण शिक्षा व्याख्या करती है :-
(a) मानव व समाज के बीच सहसम्बन्धों की
(b) मनुष्य व प्रकृति के बीच सहसम्बन्धों की
(c) धर्म व जाति के बीच सहसम्बन्धों की
(d) मानव व विज्ञान के बीच सहसम्बन्धों की
Q 8. निम्न में से लद्दाख में बने घरों की विशेषता नहीं है:-
(a) लकड़ी की छतें
(b) लकड़ी का फर्श
(c) लोहे का फर्श
(d) मोटी दीवार
Q 9. नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ माउण्टेनियरिंग कहाँ
स्थित है?
(a) उत्तरकाशी
(b) पणजी
(c) देहरादून
(d) पुणे