CTET में पूछे जाने वाले कुछ अति महत्वपूर्ण सवाल।
Q 1. निम्न में से किसने नैतिक वृद्धि की तीन
अवस्थाओं तथा छः चरणों की अवधारणा
प्रस्तुत की है?
(a) कोहलबर्ग ने
(b) पियाजे ने
(c) एरिकसन ने
(d) स्किनर ने
Join Our Telegram
Search on Telegram :- @EduCtet1
Q 2. विकास के मुख्य रूप कौन-से नहीं हैं?
(a) शारीरिक विकास तथा मानसिक विकास
(b) संवेगात्मक विकास तथा सामाजिक विकास
(c) नैतिक विकास तथा चारित्रिक विकास
(d) जनसंख्या विकास तथा भूमि विकास
Q 3 . विकास की शैशवावस्था में सांवेगिक विकास का अध्ययन किया जाता है :-
(a) साक्षात्कार से
(b) निरीक्षण से
(c) अनुसन्धान से
(d) वैज्ञानिक रूप से
Question on Individual Difference
👆🏻 वैयक्तिक विभिन्नता के पूछे जाने वाले प्रश्न👆🏻
Q 4. पढ़ाते समय चित्र दिखाने में सबसे अधिक
महत्वपूर्ण लाभ कौन-सा है?
(a) इससे शिक्षक को कुछ समय के लिए राहत मिल जाती है
(b) इससे पाठ को समझाने में सहायता मिलती
(c) विद्यार्थी चित्र देखने में रुचि रखते हैं
(d) इससे विद्यार्थियों का मनोरंजन होता है
Q 5. बालक के प्रारम्भिक सामाजिक विकास में
सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण कारक होता है :-
(a) अपने ही लिंग के माता या पिता से लगाव
(b) घर का वातावरण
(c) बालक की अपने समूह एवं मित्र-मण्डली के
प्रति अभिवृत्तियाँ
(d) संवेगात्मक सुरक्षा की आंशिक योग्यता
हिंदी शिक्षण के महत्वपूर्ण प्रश्न
👆🏻 हिंदी शिक्षण के पूछे जाने वाले प्रश्न👆🏻
Q 6. अवचेतन मन का अध्ययन किया जाता है :-
(a) निरीक्षण द्वारा
(b) अन्तरंग विधियों द्वारा
(c) बहिरंग विधियों द्वारा
(d) मनोविश्लेषणात्मक विधियों द्वारा
Q 7. केस स्टडी विधि मुख्यतः प्रयुक्त होती है :-
(a) प्रयोगात्मक अध्ययन हेतु
(b) पिछड़े बालकों के अध्ययन हेतु
(c) सामाजिक सर्वेक्षण हेतु
(d) वैयक्तिक अध्ययन हेतु
लॉरेंस-कोहलबर्ग-का-नैतिक-सिद्धान्त
कोहलबर्ग के सिद्धान्त को ☝🏽 ☝🏽 यहां पढ़ें।
Answer
1 – a , 2 – d , 3 – b , 4 – b , 5 – a , 6 -a , 7 – d
For More Updates